रणबीर कपूर ने रामायण की शूटिंग पूरी की, ट्रेलर 3 जुलाई को रिलीज होगा

 

Ranbir Kapoor की 'रामायण' का होगा शंखनाद, प्रभु राम के किरदार के लिए इस दिन  धारण करेंगे भगवा चोला? - ranbir kapoor nitesh tiwari ramayana shooting  major update comes out read here

तारीख: 1 जुलाई 2025

रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी की महाकाव्य फिल्म रामायण: पार्ट 1 की शूटिंग पूरी कर ली है। शूटिंग खत्म होते ही रणबीर अपनी पत्नी आलिया भट्ट और मां नीतू कपूर के साथ छुट्टी मनाने निकल गए। बताया जा रहा है कि वे 3 जुलाई को मुंबई में होने वाले भव्य टीजर लॉन्च कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, जहां आईमैक्स स्क्रीन पर फिल्म की पहली झलक दिखाई जाएगी।

आखिरी दिन के शूट से सामने आए वीडियो में रणबीर, जो फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, लक्ष्मण का किरदार निभा रहे रवि दुबे को गले लगाते नजर आए। दोनों ने केक काटकर शूटिंग खत्म होने का जश्न भी मनाया। निर्देशक नितेश तिवारी और रणबीर ने पूरी टीम के सामने भाषण दिए, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनकी बातें स्पष्ट सुनाई नहीं दीं।

यह फिल्म दिवाली 2026 पर रिलीज होगी और इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। निर्माताओं का कहना है कि 3 जुलाई को जारी होने वाली झलक इस फ्रेंचाइजी की भव्यता को दर्शाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post